UGC guideline
higher education department of Haryana
हरियाणा के सभी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आप अब परीक्षा देने का ऑनलाइन ऑफलाइन मोड चुन सकते हैं आप सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि जिन विद्यार्थियों के फाइनल ईयर की एग्जाम होने हैं वह विद्यार्थी अब अपना ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम चुनाव कर सकते हैं यह सूचना आपको हायर डिपार्टमेंट ऑफ हरियाणा
MDU CHOOSE MODE OF EXAM
महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी, रोहतक के अंतिम सेमेस्टर/वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा प्रणाली के चयन करने हेतु किये जा रहे ऑनलाइन सर्वेक्षण में आपका स्वागत है.
कोरोना सर्वव्यापी महामारी के चलते, महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी, रोहतक अंतिम सेमेस्टर/वर्ष की परीक्षा यू.जी.सी/राज्य सरकार के निर्देशानुसार सुरक्षित एवं सुचारु रूप से करवाने और उसकी विश्वसनीयता और पवित्रता बनाये रखने हेतु प्रतिबद्ध है. परीक्षाएँ बहुविकल्पीय प्रश्न / वर्णात्मक पद्दति पर होंगी, परीक्षा प्रणाली चाहे ऑनलाइन या ऑफलाइन (पेन व कागज़, अर्थात शारीरिक रूप से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर) हो.
विद्यार्थियों की समस्याओं को न्यूनतम करने हेतु एवं उन्हें परीक्षा केंद्रों में शारीरिक रूप से उपस्थित ना होना पड़े, इसके लिए मदवि विद्यार्थियों से निम्नलिखित अनिवार्य विकल्प ले रही है:
(i) ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली विकल्प, जिसमें विद्यार्थी अपने घर से ही अपने लैपटॉप, कंप्यूटर अथवा एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से परीक्षा देंगे. ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली का विकल्प चुनने वाले विद्यार्थियों को अपने स्तर पर इंटरनेट एवं लैपटॉप/कंप्यूटर/ एंड्राइड मोबाइल फ़ोन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी और यह पूर्ण रूप से विद्यार्थी की जिम्मेदारी होगी.
या
(ii) ऑफलाइन परीक्षा प्रणाली विकल्प, जिसमें विद्यार्थी शारीरिक रूप से यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होकर परीक्षा देंगे.
नोट:
अंतिम सेमेस्टर/वर्ष के विद्यार्थियों को इस ऑनलाइन सर्वेक्षण के द्वारा परीक्षा प्रणाली का कोई एक विकल्प चुनना अनिवार्य है.,
———————————————————–