government of Haryana Haryana state disaster management authority
School college फिर हुए बंद हरियाणा सरकार का नया फैसला | कब खुलेंगे स्कूल कॉलेज?
हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 के चलते हुए स्कूल कॉलेज आईटीआई कोचिंग इंस्टिट्यूट और जो विद्यार्थियों के लिए अन्य प्रकार की उपयोगी सुविधाएं चल रही थी उन सभी को हरियाणा सरकार डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है इसी के साथ कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए विद्यार्थियों को यह सूचना दी जाती है कि 31 अप्रैल 2021 तक कोचिंग स्कूल कॉलेज इंस्टिट्यूट लाइब्रेरी सभी को बंद किया गया था उन सभी की तारीख बढ़ा दी गई है 31 मई 2021 तक सभी तरीके से कॉलेज कोचिंग आईटीआई इंस्टीट्यूट आंगनवाड़ी सेंटर्स इन चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट सभी को बंद कर दिया गया है
भविष्य में अगर स्थिति खराब होती है तो इसको आगे बढ़ा दिया जाएगा अन्यथा 31 मई 2021 के बाद सभी कॉलेज आईटीआई इंस्टिट्यूट इत्यादि को खोला जा सकता है यह सूचना गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा हरियाणा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा जारी की गई है
विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
हरियाणा सरकार के द्वारा यह फैसला लिया गया है कि 1 मई 2021 से जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष से अधिक है उन सभी को कोविड-19 के टीके लगवाने आवश्यक हैं यह आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं और आपको कोविड-19 से लड़ने के लिए मजबूती प्रदान करते हैं 1 मई 2021 से आप अपने नजदीकी कोविड-19 चल में जाकर के वैक्सीनेशन करवा सकते हैं मास्क लगाएं 2 गज दूरी रखें और अपने और अपने परिवार का ध्यान रखें
any person violent the message will be liable to the I process against as parda rule of section 51 to 60 of the a disaster management act 2005 decide legal action under a section 188 of the IPC and other legal provision as applicable
MORE ARTICAL
New date sheet of 12th class 2021 hbse
How to apply passport in school college 2021
HARYANA- CHHATRAVRITTI स्कॉलरशिप पोर्टल |1oth 12th ,UG,PG, Apply Online 2021
अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है चाहे वह प्राइवेट कॉलेज या कोई संस्थान हो कोई भी प्राइवेट स्कूल दिए गए एक्ट का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सेक्शन 51 और 60 के आईपीसी धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी यह जानकारी जनहित में जारी की गई है हरियाणा स्टेट Disaster मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा