cblu Online exam University
सभी विद्यार्थियों की मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि यूनिवर्सिटी या बोर्ड ऑनलाइन एग्जाम कैसे लेगा चलिए इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं और जानते हैं आपके ऑनलाइन एग्जाम कैसे लिए जाएंगे
cblu University online exam
अगर आप हरियाणा की किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं तो आपके एग्जाम का पैटर्न इस प्रकार होगा यह पैटर्न भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है यूजीसी UGC के माध्यम से यह पैटर्न जारी किया गया है हरियाणा की मुख्य यूनिवर्सिटी जिनके ऑनलाइन एग्जाम इस पैटर्न के माध्यम से होंगी यह पैटर्न पूरे भारत में लागू होगा
- MDU
- CBLU
- KUK,
- CDLU,
- PANDIT BHAGWAT DAYAL SHARMA UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCE,
- NATIONAL INSTITUTE OF TECHNOLOGY KURUKSHETRA,
- THE NORTHCAP UNIVERSITY,
- GURU JAMBHESHWAR UNIVERSITY OF SCIENCE AND TECHNOLOGY,
- MAHARSHI DAYANAND UNIVERSITY ROHTAK
- BML MUNJAL UNIVERSITY,
- CHAUDHARY RANBIR SINGH UNIVERSITY CRSU,
- DEENBANDHU CHHOTU RAM UNIVERSITY OF SCIENCE AND TECHNOLOGY,
- KKR MANGAL LAM UNIVERSITY,
- JC BOSE UNIVERSITY OF SCIENCE AND TECHNOLOGY FARIDABAD,
- NATIONAL DAIRY RESEARCH INSTITUTE KARNAL,
- SHRI GURU GOBIND SINGH PRECENTRAL NALLI TECHNOLOGY UNIVERSITY GURGAON,
- CENTRAL UNIVERSITY OF HARYANA MAHENDRAGARH,
- APEEJAY STYA UNIVERSITY GURGAON
- SRM UNIVERSITY HARYANA SONIPAT,
- INDIRA GANDHI UNIVERSITY MEERPUR REWARI,
- LALA LAJPAT RAI UNIVERSITY OF VETERINARY AND ANIMAL SCIENCE,
- CHAUDHARY BANSI LAL UNIVERSITY BHIWANI, NEELAM UNIVERSITY KAITHAL,
- MAHARSHI MAKRANA UNIVERSITY E AMBALA,
- MANAV RACHNA UNIVERSITY FARIDABAD
इत्यादि यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन एग्जाम लिए जाएंगे इसी के साथ किस पैटर्न के आधार पर एग्जाम होगी उस विषय में हम नीचे जानेंगे
Cblu Online exam pattern
ऑनलाइन एग्जाम पैटर्न के बारे में कुछ मुख्य बातों का आपको ध्यान रखना आवश्यक है यह ऑनलाइन पैटर्न यूनिवर्सिटी के द्वारा और यूजीसी के द्वारा निर्धारित किया गया है इस पैटर्न के माध्यम से यूनिवर्सिटी के द्वारा आपको a4 साइज की सीट उपलब्ध करवाई जाएंगी अगर यह सीट कॉलेज यूनिवर्सिटी के द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई तो आप अपने नजदीकी बाजार से a4 साइज के पेपर को खरीद करके घर पर लेकर के आना होगा और इंटरनेट बिजली इत्यादि की व्यवस्था आपको सुनिश्चित करनी होगी आपके ऑनलाइन पेपर आपको ईमेल के माध्यम से प्राप्त होंगे या फिर लॉगिन आईडी के माध्यम से साइट पर उपलब्ध होंगे
जब एक बार आप पेपर को डाउनलोड कर लेंगे तो आपका पेपर स्टार्ट हो जाएगा या फिर आप लोग इन कर लेंगे तो आपका पेपर स्टार्ट हो जाएगा समय 3 घंटे का रहेगा सभी प्रश्नों में अलग-अलग यूनिवर्सिटी के आधार पर छूट दी गई है
जैसे आठ नंबर के क्वेश्चन के अंक को बड़ा करके सोलह नंबर का क्वेश्चन बना दिया है कुल 5 प्रश्न आपको करने होंगे कुल प्रश्नों की संख्या 9 होगी जिसमें से आप 4पसंद अतिरिक्त आपकी पसंद की दिए जाएंगे आपका कंप्यूटर का बैक कैमरा और अगर आप मोबाइल से पेपर दे रही हैं तो आपका मोबाइल का कैमरा ऑन होना चाहिए अगर कोई भी नकल या अन्य कोई गतिविधि करते कैमरे में दिखाई देता है तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा कुछ यूनिवर्सिटी में आपकी लॉगिन आईडी को ब्लॉक कर दिया जाएगा या कुछ कॉलेज के द्वारा आपका वीडियो यूनिवर्सिटी में भेज दिया जाएगा जहां पर आप का नकल केस बना दिया जाएगा
Online exam में इंटरनेट Problem
अगर आपका एग्जाम चल रहा है और इंटरनेट की कोई समस्या आती है तो आप क्या करेंगे हमारे बहुत से ऐसे पाठकों ने हमसे यह सवाल किया है कि नॉर्मल हमारे पास 1.5 जीबी का प्लान मोबाइल में मौजूद रहता है और अगर यह डाटा प्लान समाप्त हो जाए तो क्या प्रत्येक दिन की लिमिट खत्म हो जाए तो आप क्या करेंगे इन सभी सवालों के जवाब हम इस पोस्ट में देने जा रहे हैं
अगर आपका डाटा प्लान समाप्त हो चुका है और आपका ऑनलाइन पेपर चल रहा है तो सर्वप्रथम अपने परिवार के किसी सदस्य से सहायता लें और वाई-फाई के जरिए इंटरनेट चलाने की कोशिश करें अगर आप ऐसा करने में विफल होते हैं तो कृपया तुरंत अपने टीचर को कॉल करें या ईमेल के माध्यम से सूचित करें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप के खिलाफ नकल करने अन्य मामलों के आधार पर Re दे दिया जाएगा इस प्रकार की समस्या से बचने के लिए कृपया जब आपका ऑनलाइन पेपर समय इंटरनेट की व्यवस्था रखें
ऑनलाइन पेपर समाप्त होने पर क्या करें
चलिए जानते हैं आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है और जब आपका पेपर समाप्त हो जाता है तो आप क्या करेंगे जैसे ही आपका पेपर समाप्त होगा आप तुरंत a4 साइज की जिस पेपर में आपने अपने उत्तर लिखे हैं उसकी पीडीएफ बनाकर के यूनिवर्सिटी ओं द्वारा जारी किए गए ई-मेल पर डालनी होगी ईमेल करने का निर्धारित समय होगा अगर आप निर्धारित समय से पहले ईमेल नहीं करते हैं तो आपका पेपर रद्द कर दिया जाएगा और आपको पास होने नहीं दिया जाएगा
बच्चों के लिए करोना बहुत ज्यादा घातक साबित हो चुका है बच्चे घर पर रह कर के न तो अच्छी तरीके से पढ़ाई कर पा रहे हैं और ना ही अच्छी तरीके से पेपर दे पा रहे हैं परंतु यूनिवर्सिटी के द्वारा पेपर लेना एक मजबूरी है इसके आधार पर बच्चों का 1 साल बर्बाद होने से बचाया जा सकता है हम उम्मीद करेंगे हमारे द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन आपको अच्छी लगी होगी कृपया अपने अन्य साथियों के साथ इसे शेयर करना ना भूले