हरियाणा पुलिस विभाग में निकली सीधी भर्ती SPO के 09 पदों पर
2022 | Haryana latest SPO vacancy in Hansi 2022

spo hansi
Police Department Hansi स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO)के पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है यह भर्ती प्रक्रिया इंटरव्यू के आधार पर होगी स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेश के अनुसार कार्यालय पुलिस अधीक्षक Hansi में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के 09 Post पर सीधी भर्ती की जा रही है
जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वह दिनांक 21 मार्च 2022 से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं यह आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे आवेदन करने की लास्ट तिथि 22 मार्च 2022 रखी गई शाम 5:00 बजे तक आप अपने मूल दस्तावेज सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक Police Hansi में जमा करवा सकते हैं
Medium of Applications :– offline
Age Limt :– minimum age limits 25
maximum age limits 50
Fess :- All Candidets 0/-
नियम और शर्तें महत्वपूर्ण
- *1) इस भर्ती प्रक्रिया में मुख्य रूप से आर्मी एक्स सर्विसमैन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस Retayerd कैंडिडेट और एच एस आई एस एफ के महिला व पुरुष 2004 में में सिपाही के पद पर चुने गए 819 बर्खास्त Candidates’ भाग ले सकते हैं
- इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी युवा साथियों की आयु सीमा कम से कम 25 वर्ष और अधिक से अधिक 50 वर्ष
- सेवानिवृत्ति के समय लिया गया मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रथम श्रेणी का होना आवश्यक है अनुशासनहीनता चिकित्सा व्यवस्था के कारणों से नहीं हटाया गया हूं यह आवेदन करने के पात्र होंगे
Important Documents
इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले सदस्य अपने साथ अपनी श्रमिक की छाया प्रति, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, चरित्र प्रमाण पत्र, पहचान पत्र ,जाति प्रमाण पत्र ,इत्यादि दस्तावेज लेकर आना जरूरी होगा
पुलिस विभाग कार्यालय पुलिस अधीक्षक Hansi के द्वारा स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पदों पर सीधी भर्ती आमंत्रित की गई है इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आपको किसी प्रकार की भी फीस देने की आवश्यकता नहीं होगी यह भर्ती प्रक्रिया निशुल्क माध्यम से की जाएगी इसके लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से जो भी इस प्रक्रिया के लिए सही कैंडिडेट है वह पुलिस विभाग कार्यालय Hansi में आ करके अपना इंटरव्यू दे सकते हैं जो भी कैंडिडेट इसके लिए सही और पात्र होगा उन सभी लोगों को 09 post पर भर्ती कर लिया जाएगा