हरियाणा भिवानी रोजगार मेला 28 फरवरी 2021 जानिए योग्यता ?

हरियाणा भिवानी रोजगार मेला 28 फरवरी 2021 जानिए योग्यता ?

भिवानी रोजगार मेला युवाओं के लिए सुनहरा मौका

भिवानी रोजगार मेला

 

भिवानी | रोजगार विभाग की ओर से पंचायत भवन में 28 जून को प्रात: 10 बजे एक रोजगार मेला किया जाएगा। सहायक रोजगार अधिकारी विनय सिंधू ने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में सभी सक्षम युवा व बेरोजगार युवा जिनका राज्य के किसी भी रोजगार मेले में नाम दर्ज है वह भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। रोजगार मेला में भाग लेने के इच्छुक नवयुवक 28 जून को प्रात: 10 बजे रोजगार मेले में आते समय अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र व रोजगार विभाग द्वारा जारी किया गया पंजीकरण कार्ड आवश्यक साथ लेकर आएं।

आईटीआईई पासशुदा छात्रों के लिए दिनांक 27.02.2021 को राजकीय आईटीआई भिवानी के द्वारा पंचायत भवन भिवानी में एक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। प्रधानाचार्य अनिल कुमार यादव ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार इस रोजगार मेले में जिला भिवानी में स्थित विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों जैसे शिक्षा बोर्ड सिवानी जल सेवा, वन विभाग, ईएसआई अस्पताल, प्रादेशिक परिवहन विभाग इत्यादी में अपरेंटिस हेतू चयन किया जाएगा |  रोजगार मेले में भाग लेने वाले परिधि जिन्होंने आईटीआई उतीर्ण की हुई है उनका शिक्षुता के पोर्टल https: // apprenticeshi

pindia.org पर पंजीकरण होना अनिवार्य है | सभी सूचनाओं के अपने मूल प्रमाण पत्र व उनकी प्रति अवश्य साथ लेकर आयें इस रोजगार में जिला भिवानी के शोधार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी | रोजगार मेले कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंटिनोो हिंदी व इंग्लिश और डीएमसी डेवलपमेंट की रिक्तियों के प्रति छात्र भाग ले सकते हैं।

 

5 टिप्स परीक्षा में पास होने के आसान तरीके 5 टिप्स और 80% अंक प्राप्ति की गारंटी (5 master tip) 2021

 

 

Treading

Load More...