Charkhi dadri Haryana rojgar Mela - Sarkari Result All Job

Charkhi dadri Haryana rojgar Mela

 Charkhi dadri Haryana rojgar Mela

Employment fair will be organized at 10 am on October 20 in Dadri Block Development and Panchayat Officer office premises. Private companies will recruit security guards and security supervisors.

 Giving this information, Sonam Goyal, District Employment Officer, Dadri said that Security and Intelligence Service Company has been invited to this employment fair. Interested youth can apply for these posts by coming to this fair. He said that it is mandatory for a security supervisor to be educated up to ten plus two classes. Its height is at least 170 cm. And weight 56 ​​kg Should be Matriculation pass for security guard post, height 168 cm And weight 56 ​​kg Must be.

 The District Employment Officer said that the salary will be given to the security supervisor from 18 to 20 thousand and security guard to 12 to 18 thousand rupees. Youth should bring their employment department registration card, Aadhaar card, educational qualification certificate along with it. No fare will be given to the youth coming to this fair.

दादरी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में 20 अक्टूबर को सुबह दस बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें निजी कंपनी सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजरों की भर्ती करेंगी।

दादरी की जिला रोजगार अधिकारी सोनम गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विस कंपनी को आमंत्रित किया गया है। इस मेले में आकर इच्छुक युवक इन पदों के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए दस जमा दो कक्षा तक शिक्षित होना अनिवार्य है। उसका कद कम से कम 170 से.मी. और वजन 56 कि.ग्रा. होना चाहिए। सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए मैट्रिक पास, कद 168 से.मी. व वजन 56 कि.ग्रा. होना जरूरी है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सिक्योरिटी सुपरवाइजर को 18 से 20 हजार तथा सिक्योरिटी गार्ड को 12 से 18 हजार रूपए तक वेतन दिया जाएगा। युवक अपना रोजगार विभाग का रजिस्ट्रेशन कार्ड, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। इस मेले में आने वाले युवाओं को किसी प्रकार का कि नहीं दिया जाएगा।

Treading

Load More...
%d bloggers like this: